हेमंत शर्मा, रायपुर। वीआईपी रोड स्थित क्लब और हुक्का बार में देर रात तक जाम छलकाएं जा रहे हैं. जिसके चलते शनिवार देर रात को एक बड़ी घटना हो गई. कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं क्लब व हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर एएसपी सिटी लखन पटले ने तेलीबांधा टीआई विनीत दुबे को जमकर फटकार लगाई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले ने तेलीबांधा थाना प्रभारी विनीत दुबे को फोन कर सख्त लहजे में कहा है कि नियमों का पालन कड़ाई से कराए. बार-बार शिकायते वहां से आ रही है. एसपी की जानकारी में भी यह बात है. कड़ाई से जांच कर छापा की कार्रवाई करे. इससे पहले भी आपके इलाके में गोलियां चल चुकी है.
बता दें कि शनिवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार दुर्घटना होने से एक युवक की मौत हो गई. मामले की जांच में पता चला कि कार में सवार सभी लोग नशे में धुत थे. जिसके चलते कार सवार दुर्घटना के शिकार हो गए.