सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी में बीती रात हुए गोलीकांड को लेकर एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि बेटे पर चाकू से वार होता देख आत्मरक्षा में आरोपी ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई थी. जिससे हिस्ट्रीशीटर बुलठू पाठक की मौके पर ही मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि मौके पर चार फायरिंग की गई थी, जिसमें से दो गोली मिस फ़ायर हुआ था. घटना स्थल से मिस फायर की गोली और चाकू बरामद किया गया है. पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मृतक पाठक पर पहले से ही हत्या, हत्या का प्रयास समेत 34 मामला दर्ज है. ये सभी मामले 2009 से पहले कहा है.

एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि मृतक बुलठू पाठक के खिलाफ जो भी केस दर्ज है वो सब 2009 के पहले का है. इसलिए वर्तमान में निगरानी में नहीं रखा था. जिला बदर की कार्रवाई की गई थी वो भी 2009 पहले का है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप में दोनों के बीच गाड़ी की लाइट आँख में पढ़ने के कारण विवाद हुआ था. आपसी रंजिश के बात जाँच के बाद पता चलेगा. पाठक ने जिस व्यक्ति को चाक़ू मारा था वो फ़िलहाल ख़तरे से बाहर है और एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है. फ़िलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=xj9kbXlc_20

बता दें कि बीती रात रायपुरा के पेट्रोल पंप के पास हिस्ट्रीशीटर बुलठू पाठक की आरोपी धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद खुद को थाने में जाकर सरेंडर कर दिया था. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

LIVE VIDEO: राजधानी में हिस्ट्रीशीटर बुलठू पाठक की गोली मार कर हत्या, आरोपी ने खुद किया सरेंडर, जांच में जुटी पुलिस