हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर कोलीकांड की वारदात हुई है. पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर बुलठू पाठक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. वारदात के बाद आरोपी धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने खुद ही थाने में जाकर खुद को डीडी नगर थाना में जाकर सरेंडर कर दिया. घटना रायपुरा के पेट्रोल पंप के पास का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

गोलीकांड की वारदात बीती रात की है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के दौरान दोनों के बीच आपस में विवाद हो गई. विवाद के दौरान आरोपी का बेटा भी उसके साथ था. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और बुलठू ने अपनी जेब से चाकू निकालकर आरोपी के बेटे शिवेंद्र के पेट में वार कर दिया. चाकू मारते ही धर्मेंद्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर बुलठू के सीने में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बेटा शिवेंद्र पेट में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. शिवेंद्र का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज के बाद अब वह खतरे से बाहर है.

मृतक बुलठू पाठक कंकाली पारा का रहने वाला था, जो कि प्रॉपर्टी का कारोबार करता था. उसके खिलाफ पूर्व में हत्या समेत कई अपराध थाने में दर्ज हैं. कामाख्या होटल के पास हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. गोलीकांड की वारदात के कुछ देर बाद ही सुंदर नगर निवासी आरोपी धर्मेंद्र ने डीडी नगर थाने में जाकर खुद को सरेंडर कर दिया. पुलिस अब आरोपी धर्मेंद्र सिंह ठाकुर से पूछताछ कर रही है.

https://youtu.be/xj9kbXlc_20

बता दें कि राज्य में चर्चित जग्गी हत्याकांड में भी बुलठू का नाम आया था. बाद में वह अदालत में सीआरपीसी की धारा 164 में बयान देकर वह सरकारी गवाह बन गया था.