गुवाहाटी/चायगांव। कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को असम के चायगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जल्द ही जेल जाएंगे। जवाब में सीएम सरमा ने पलटवार किया कि राहुल खुद जमानत पर बाहर हैं और असम की मेहमाननवाजी का आनंद लें।

असम दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज जो असम में हो रहा है, वही पूरे देश में हो रहा है। यहां के मुख्यमंत्री खुद को राजा समझते हैं, लेकिन जब आप उनकी आवाज़ सुनेंगे, उनकी आंखों में देखेंगे, तो आपको उसके पीछे डर दिखेगा। वे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, चिल्लाते हैं, लेकिन उनके दिल में डर है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो जानते हैं कि एक दिन कांग्रेस के बब्बर शेर उन्हें जेल में डाल देंगे। उन्हें अपने सारे भ्रष्टाचार का हिसाब असम की जनता को देना होगा।

राहुल ने यह भी कहा कि अगर वह कोई बात कहते हैं, तो वह होती है। नोटबंदी, कोविड, गलत जीएसटी पर मैंने जो कहा, सब सच निकला। आज मैं कह रहा हूं कि मीडिया जल्द ही दिखाएगा कि असम के मुख्यमंत्री जेल जा रहे हैं और इस बार उन्हें न मोदी बचा पाएंगे, न अमित शाह।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरमा सरकार असम की ज़मीनों की चोरी कर रही है, कभी सोलर प्रोजेक्ट्स के नाम पर, कभी रिसॉर्ट्स के बहाने। “असम का हर बच्चा जानता है कि यह व्यक्ति ज़मीन हड़पने में जुटा है,”।

हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार

राहुल गांधी के तीखे हमले के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल भूल जाते हैं कि वे खुद देशभर में कई मामलों में जमानत पर हैं।

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए सरमा ने लिखा, “लिखकर ले लीजिए – हिमंत बिस्वा सरमा को जेल भेजा जाएगा, यही राहुल गांधी ने असम कांग्रेस की बंद बैठक में कहा। लेकिन नेता जी भूल जाते हैं कि वे खुद कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं। मेरी शुभकामनाएं राहुल जी के साथ हैं। आज असम की मेहमाननवाजी का आनंद लें।”

बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर भी राहुल का आरोप

गौरतलब है कि चायगांव में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बिहार का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहां वोटर लिस्ट से लाखों नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “बीजेपी और चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव में जिस तरह गड़बड़ी की, अब वही काम बिहार में किया जा रहा है।

उन्होंने दावा किया कि “नई वोटर लिस्ट से गरीब, किसान, मजदूर, और कांग्रेस-राजद के वोटरों को हटाया जा रहा है। हम इसका विरोध कर रहे हैं, आंदोलन कर रहे हैं। यही तरीका ये लोग असम में भी अपनाना चाहेंगे, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H