मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां टीकमगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के घर पर असम पुलिस ने दबिश दी है। न्यायालय के आदेश पर असम पुलिस टीकमगढ़ पहुंची है। जहां बंद कमरे में करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई।

टीकमगढ़ जिले में पूर्व मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर असम पुलिस ने दबिश दी। पूर्व मंत्री के बेटे शाश्वत सिंह बुंदेला के खिलाफ 63 करोड़ रुपये के जालसाजी मामले में गुवाहाटी हाईकोर्ट द्वारा जारी सर्च वारंट पर कार्रवाई की गई। असम पुलिस बंद कमरे में शाश्वत सिंह से करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद उनका मोबाइल, पैन कार्ड व आधार कार्ड जब्त कर अपने साथ ले गई।

MP Breaking: ओरछा में यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल पर IT की दबिश, सुबह से चल रही छापेमारी की कार्रवाई

इस मामले में असम पुलिस का कहना है कि वर्ष 2022 में घटित घटना के मामले में हाईकोर्ट द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर कार्रवाई की गई है। असम पुलिस का कहना है कि सांवरमल ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दिल्ली द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि वर्ष 2022 में असम में जालसाजी मामले में 63 करोड़ रुपये की उसके साथ चीटिंग की गई। जिसमें टीकमगढ़ निवासी शाश्वत सिंह बुंदेला सहित 12 लोगों के नाम मामला दर्ज हुआ है। इसे लेकर गुवाहाटी हाईकोर्ट द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर टीकमगढ़ में यह कार्रवाई की गई है।

इस दौरान शाश्वत सिंह बुंदेला से पूछताछ के बाद उनका मोबाइल, पैन कार्ड व आधार कार्ड जब्त किया गया है। वहीं शाश्वत सिंह पिता पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला का कहना है कि इस मामले में मुझे कुछ पता नहीं है। यह पॉलिटिक्स से जुड़ा मामला है, हम कभी असम गए ही नहीं है और न ही कोई अपराध किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus