हेमंत शर्मा, इंदौर: कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद अनवर कादरी को मारपीट मामले में डीसीपी कोर्ट ने जेल भेज दिया है। साथ ही कोर्ट ने पुलिस को आरोपी के बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। दरअसल, दो दिन पहले पूर्व पार्षद अनवर कादरी ने हथियार लेकर एक युवक से मारपीट की थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। सदर बाजार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए अनवर कादरी को हिरासत में ले लिया था।

पूरे मामले में अनवर कादरी को डीसीपी कोर्ट में पेश किया गया। जहां से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए अनवर कादरी को जेल भेज दिया। अनवर कादरी पर पूर्व में 36 मामले दर्ज है। इसके साथ ही पुलिस ने अनवर कादरी की बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भी भेज दिया है।

कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी: घर में घुसकर युवक को बेरहमी से पीटा, हथियार लहराते VIDEO आया सामने 

गुंडागर्दी का वीडियो आया था सामने

इंदौर में कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद की गुंडागर्दी का मामला सामने आया था। बड़वाली चौकी इलाके में पूर्व पार्षद अनवर कादरी एक घर में बंदूक लेकर घुस गया। जहां उसने युवक के साथ मारपीट की। हाथ में बंदूक लेकर घर में घुसने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। शिकायत के बाद सदर बाजार पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर केस दर्ज किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H