शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश सहित देश के चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया जारी है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कहा कि एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिन्तित होना स्वाभाविक है। क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है।

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व कांटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प, किन्तु चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है। जिसपर गंभीर चिन्तिन व उसका समाधान जरूरी। लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर ’भूल-चूक’ चुनावी चर्चा का नया विषय है।

लिखा कि बसरा के सभी लोगों ने पूरे तन, मन, धन व दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ा, जिससे माहौल में नई जान आई, किन्तु उन्हें ऐसे अजूबे परिणाम से निराश कतई भी नहीं होना है बल्कि डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना है।

MP विधानसभा में महिलाओं का रहेगा दबदबाः 28 MLA महिला पहुंची सदन, इनमें 22 बीजेपी और 7 कांग्रेस की

इस चुनावी परिणाम के संदर्भ में जमीनी रिपोर्ट लेकर आगे लोकसभा चुनाव की नए सिरे से तैयारी पर विचार-विमर्श के लिए पार्टी की आल इण्डिया की बैठक आगामी 10 दिसम्बर को लखनऊ में आहुत है। चुनाव परिणाम से विचलित हुए बिना अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट आगे बढ़ने का हिम्मत कभी भी नहीं हारेगा।

MP की सियासतः उमा भारती ने BJP की जीत को बताया चुनौती और अवसर, हार के बाद दिग्विजय के भाई लक्ष्मण ने X पर लिखा- वर्षों की लूट का कालाधन चुनाव में खर्च

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus