रायपुर. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया था. अब कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू होगी. वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही नेताओं की धड़कनों का मीटर बढ़ गया है. ऐसे में आज यह तय हो जाएगा कि, 5 राज्यों में किसके सर मुख्यमंत्री का सेहरा बंधेगा और किसे 5 साल विपक्ष की भूमिका में रहना होगा.
देखें कहां कितने चरणों में हुआ चुनाव
यूपी में सात चरणों में चुनाव –
पहला चरण – 10 फरवरी
दूसरा चरण – 14 फरवरी
तीसरा चरण – 20 फरवरी
चौथा चरण – 23 फरवरी
पांचवा चरण – 27 फरवरी
छठा चरण – 03 मार्च
सातवां चरण – 07 मार्च
मणिपुर में दो चरणों में हुआ था चुनाव –
पहला चरण – 27 फरवरी
दूसरा चरण – 03 मार्च
इसके अलावा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान हुआ था. सभी जगह मतों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होगी, जिसका नतीजा आज आ जाएगा.
2017 में कहां किसने मारी थी बाजी
उत्तरप्रदेश
बता दें कि 2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बंपर बहुमत के दम पर सरकार बनाई थी. तब यहां 403 सीटों में से बीजेपी को 312 सीटें मिली थीं. 2012 से लेकर 17 तक सत्ता में रहने वाली सपा मात्र 47 सीटों पर आकर सिमट गई थी. इस चुनाव में बीएसपी को 19, कांग्रेस को 7 और अन्य को 5 सीटें मिली थी. यहां योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी थी.
उत्तराखंड
उत्तराखंड की बात करें तो यहां बीजेपी अपने दम पर सरकार में आई थी. यहां 70 सीटों में से बीजेपी ने 56 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 11 सीटें आई थी. उत्तराखंड में बीजेपी पिछले 5 साल में 3 सीएम बदल चुकी है. बीजेपी ने यहां त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार बनाई. कुछ महीनों बाद तीरथ सिंह रावत सीएम बने. फिर उन्हें हटाकर पुष्कर सिंह धामी को पार्टी ने सीएम बनाया गया था.
पंजाब
अगर पंजाब की बात करें तो यहां कैप्टन अमिरंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने 10 साल से सत्ता में रहे अकाली दल और बीजेपी की जोड़ी को सत्ता से बेदखल कर दिया था. 117 सीटों वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मोदी लहर को नाकाम करते हुए 77 सीटें जीती थी. जबकि अकाली दल को 15 सीटें मिली थी. बीजेपी 03 सीटें ही जीत सकी थी. लेकिन सबसे कमाल किया था आम आदमी पार्टी ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आप ने 20 सीटें जीतकर सभी को हैरान कर दिया था. हालांकि 5 साल में सीन पूरा बदल चुका है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी है, अब उन्होंने नई पार्टी गठन कर ली है और अब उनकी पार्टी का गठबंधन बीजेपी के साथ है.
मणिपुर
मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में 60 सीटों में से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 28 सीटें मिली थी. हालांकि, 21 सीटें जीतने वाली भाजपा ने एनपीपी और एनपीएफ के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. इस चुनाव में एनपीपी और एनपीएफ के खाते में चार-चार सीटें गई थी, जबकि टीएमसी, लोजपा और निर्दलीय को एक-एक सीट मिली थी.
गोवा
बता दें कि गोवा में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. 2017 में कांग्रेस को 17 और भाजपा को 13 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, वहीं अन्य के हाथ 10 सीटें आई थीं. 2017 में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) 4 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, उसे 3 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं आम आदमी पार्टी ने 40 सीटों पर लड़ा था, लेकिन एक भी सीट नहीं जीती थी. हालांकि राज्य में भाजपा गठबंधन की सरकार बनाने में कामयाब रही. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी सरकार नहीं बना सकी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक