रायपुर. 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का आज नतीजा आने वाला है.शुरूआती रुझानों की बात करें तो 5 राज्यों में से 4 राज्यों में बीजेपी को बढ़त दिख रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी को बढ़त दिख रही है.

जानिए राज्यों का हाल

पंजाब में AAP 83 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 18 सीटों पर आगे है, अकाली दल को 9 सीटों पर बढ़त, BJP 5 सीटों पर आगे चल रही है.

यूपी में बीजेपी + 222 सीटों पर आगे चल रही है, सपा + 111 सीटों पर आगे है, बीएसपी को 5 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है.

मणिपुर में बीजेपी 24 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 14 सीटों पर आगे है. NPP 11 सीटों पर बढ़त के साथ है.

उत्तराखंड में बीजेपी 41 सीटों पर आगे रहकर बहुमत के करीब है. कांग्रेस भी 24 सीटों पर आगे, अन्य को 5 सीटों पर बढ़त मिली.

पंजाब, गोवा और उत्तराखंड के सीएम अपनी -अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं और इस तरह तीन राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं.

कौन कहां से आगे- पीछे

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी अपनी सीट संक्वेलिम से पीछे चल रहे हैं

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकोर साहिब और भदौर सीटों से चल रहे हैं पीछे

उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से पीछे चल रहे हैं और कांग्रेस के हरीश रावत भी पीछे चल रहे हैं

यूपी के गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ 4464 वोटों से आगे चल रहे हैं

करहल से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश की फाजिलनगर सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य आगे चल रहे हैं.

यूपी में अदिति सिंह रायबरेली से आगे चल रही हैं, नोएडा से पंकज सिंह आगे चल रहे हैं.

अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू आगे चल रहे हैं, बिक्रम मजीठिया पीछे चल रहे हैं.