रायपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने 5 राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों की घोषणा की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से इस पर मुहर लगने के बाद सूची जारी कर दी गई है. इस सूची में पांच राज्यों के स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम शामिल है.
जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में भुवनेश्वर कलिता को नियुक्त किया गया है. जबकि सदस्य के रूप में रोहित चौधरी और अश्विन भाई कोटवाल को नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा इस सूची में उड़िसा,मिजोरम,मध्यप्रदेश सहित राजस्थान के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की गई है.