हेमंत शर्मा,रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस लगातार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. जिसके तहत पूरे प्रदेश के 90 विधानसभाओ में कांग्रेस संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में आज रायपुर की ग्रामीण विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल,क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए. साथ ही बूथ अध्यक्ष ,जोन और सेक्टर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शिविर में शामिल हुए. इस दौरान रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि पार्टी के आदेश अनुसार इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है.बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आये हैं. सभी ने मिलकर कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति के बारे में चर्चा हुई है.वहीं कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने कहा कि, एक ऐसा वातावरण बना है की इस प्रदेश में बदलाव का समय आ चुका है.आज इस शिविर में कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा,रीति-नीति से ओतप्रोत होकर और भाजपा के कुशासन के बारे में जानकार जनता तक संदेश पहुंचाएंगे.
इसके साथ ही शिविर में मौजूद कार्यकर्ताओ को आगामी विधानसभा  में सच्ची निष्ठा के साथ कार्य करने और विधानसभा का उम्मीदवार घोषित करने के बाद उसे जिताने का संकल्प भी दिलाया गया.आपको बता दें कि कांग्रेस पूरे प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओ में संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है.और अब तक75 विधानसभाओं में संकल्प शिविर का आयोजन कर चुकी है और बचे हुए संकल्प शिविर का आयोजन 15 जून तक करने की बात कर रही है.