रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम के भाषण का भाजपा सदस्यों ने बहिष्कार किया. मरकाम कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान अपनी बात कह रहे थे. भाजपा सदस्यों ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पर की गई टिप्पणी के विरोध में उनके भाषण का बहिष्कार किया.

दरअसल, मरवाही में चुनाव प्रचार के दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने शराब की कीमत को लेकर नेता प्रतिपक्ष द्वारा की गई टिप्पणी करते हुए कहा थि कि हम शराब नहीं पीते इसलिए हमको मालूम नहीं कि शराब किस रेट में बिक रही है. जो शराब पीते हैं, चाहे वह रमन सिंह हो या धरमलाल कौशिक, उनको ही मालूम होगा कि किस रेट में कैसी शराब बिक रही है. जो पीता है उसी को मालूम होता है कि शराब कैसी है. रमन सिंह और धरमलाल कौशिक शराब लेते होंगे तभी उनको पता है.