रायपुर। धान बोनस को लेकर सरकार विधानसभा का एक दिन का सत्र आयोजित कर रही है। 22 या 23 सितंबर को यह सत्र हो सकता है। जिसमें 21 सौ करोड़ के धान बोनस देने की घोषणा की गई है उसे अनुपूरक बजट में शामिल कराकर पास कराया जाएगा।

इसे लेकर कांग्रेस ने यह मांग की है कि सत्र 1 दिन का बल्कि 6 दिन का किया जाएगा। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सरकार सत्र का आयोजन कर रही है, तो हम विधानसभा अध्यक्ष से मांग करते हैं कि धान बोनस के साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा हो।

6 दिनों का कम से कम सत्र बुलाकर उसमें धान बोनस के साथ, गाय, शिक्षाकर्मी, रिक्त पदों पर भर्ती सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा हो। मानसून सत्र की जो बैठकें नहीं हो पाई थी उन बैठकों पर भी चर्चा होनी चाहिए। सरकार मानसून सत्र में सदन छोड़कर भाग गई थी।