रायपुर। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आज जयंती है. इस अवसर पर विधानसभा में अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया.

इस अवसर पर डॉ. महंत ने कहा कि संविधान सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने संविधान की रचना की, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्होंने एक नायक की भूमिका अदा की, प्रथम राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने भारत के संविधान को पूरी तरीके से संरक्षित किया., हम सब उनके कार्यों व उनके दिशानिर्देशों को आजन्म पालन करते रहे, यही हमारी इच्छा है.

विधानसभा सत्र के लिए 700 से अधिक प्रश्न

विधानसभा सत्र को लेकर कहा 2 दिसंबर तक 700 से अधिक प्रश्न लगे हैं, प्रश्न रोज बढ़ रहे हैं, पूरी तैयारी है, कोरोना के बावजूद भी पिछले सत्र से बेहतर की व्यवस्था इस बार की जाएगी, जो विधायक कोरोना टेस्ट की इच्छा रखेंगे उनका कोरोना टेस्ट भी विधानसभा में होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना सभी को अनिवार्य होगा.