रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रविवार को दिल्ली में आयोजित “अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन” में शामिल हुए। यह कार्यक्रम दिल्ली विधानसभा द्वारा स्वतंत्र भारत के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष विठ्ठलभाई पटेल की अध्यक्षता के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। सम्मेलन के संबंध में उन्होंने फेसबुक पर जानकारी भी साझा की है।


इस सम्मेलन में देशभर की विभिन्न विधानसभाओं की कार्यवाही और व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने “भारत लोकतंत्र की जननी” विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा की संसदीय व्यवस्थाओं और उसके कार्य संचालन से जुड़े अनुभव भी अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ साझा किए।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में विठ्ठलभाई पटेल का योगदान अनुकरणीय और प्रेरणादायी है। उनके कार्यकाल ने भारतीय संसदीय मूल्यों को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें