राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. रमन सिंह आज अपने निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने राजनांदगांव प्रवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी होटल में प्राकृतिक चिकित्सा और योग सेंटर का शुभारंभ किया. वहीं अपने निवास कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनों से मुलाकात की. इस दौरान डाॅ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 4 जून को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की मतगणना होगी, जिसमें भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे अच्छे वोटों से विजयी होंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूरी 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. देश में 400 से ज्यादा लोकसभा की सीटें भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी मिलकर जीतेंगे. राजनांदगांव जिले के आबकारी विभाग में पदस्थ उप निरीक्षक द्वारा शराब कोचियों से प्रतिपेटी 200 रुपए कमिशन लेने के आरोप के मामले में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव में कोचिया नाम का प्राणी अब नहीं दिखेगा. इसके लिए पुलिस को सख्ती के साथ निर्देश दिए गए हैं, जो कार्रवाई के रूप में दिखाई दे रहा है और आगे भी दिखेगा.

डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में लगातार चिकित्सकों के इस्तीफे के मामले को लेकर कहा कि राजनांदगांव में दिक्कत काफी दिनों से है. मुझे लगता है कि दूसरे मेडिकल कॉलेज में जो डॉक्टर को पे मिलता है उसके तुलनात्मक राजनांदगांव में पे कम मिलने की वजह से ऐसी गतिविधियां हो रही है. इसे हम ठीक कर लेंगे. इस दौरान जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रमेश पटेल सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक