दिल्ली. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे अजीत जोगी से अग्रवाल ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. और जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.
गौरतलब है कि अजीत जोगी पिछले एक महीने से दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं. करीब एक माह पूर्व उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर से गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल लाया गया था. अब उनके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ है . उनके जल्द प्रदेश वापसी की उम्मीद की जा रही है.