सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीत कालीन सत्र शुरु होने के संकेत विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दे दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद गिरीश गौतम ने कहा कहा कि जुलाई के अंतिम सप्ताह और अगस्त के पहले सप्ताह तक विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो सकता है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा. अभी कोरोना कम हुआ है, डेढ़ महीने के बाद कोरोना की तीसरी लहर नहीं आई तो कोरोना खत्म हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें : सिंधिया के बाद गोविंद सिंह ने बंद कमरे में की पवैया से मुलाकात, क्या हैं सियासी मायने
बता दें कि गिरीश गौतम ने शनिवार को राज्य आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे से और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे विधानसभा में अध्यक्ष की हैसियत से बैठेंगे. बीजेपी का विधायक हूं, बीजेपी मेरा मूल है. वीडी शर्मा का आमंत्रण स्वीकार करके आया हूं. यह पारिवारिक मेल मुलाकात है.
इसे भी पढ़ें : नेता जी को नहीं परवाह कोविड-19 के गाइड लाइन की, केन्द्रीय मंत्री का जन्मदिन मनाने तोड़ा नियम
धारा 370 को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कश्मीर से धारा 370 नहीं हटना चाहिए. ये दिग्विजय सिंह का पुराना राग है. यह उनका राजनैतिक स्टंट है. उन्होंने कहा कि भारत का नागरिक होने के नाते मेरी इच्छा है 370 हटना चाहिए, सरकार के फैसले के साथ हूं.
इसे भी पढ़ें : बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, बीजेपी ने की NIA से जांच की मांग और कांग्रेस से मांगा स्पष्टीकरण, जानिये क्या है मामला
गिरीश गौतम ने कहा कि दिग्विजय सिंह आज तक देश के पक्ष में नहीं बोले. वे पुलवामा स्ट्राइक को फर्जी स्ट्राइक बताने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि जनता उनको सबक नहीं सिखाती है, इसलिए उनकी बोलने की हिम्मत होती है. दिग्विजय सिंह हो या कोई और हो, जो देश के खिलाफ बोले उस पर कार्रवाई करना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत की डेमोक्रेसी अलग है, हमारी डेमोक्रेसी उदार है, उनकी लिबरल है. विंध्य प्रदेश के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि नारायण त्रिपाठी से उनकी कोई बात नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें : धारा 370 वाले बयान पर दिग्विजय आए सामने, ट्वीट कर कही ये बात
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक