रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से आज कांग्रेस के विधायकों ने मुलाकात की. पुनिया के साथ विधायकों की बंद कमरे में वन टू वन चर्चा हुई. चर्चा के दौरान विधायकों से पुनिया ने उनसे पार्टी और उनके क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली. कुछ विधायकों ने संगठन के कामकाज पर नाराजगी जाहिर की. कुछ अपने क्षेत्र में संगठन की ओर से सहयोग नहीं मिलने की शिकायत की. लेकिन इस बीच यह चर्चा खूब होती रही है कि कितने विधायकों की टिकट कटेगी और कितने की बचेगी. पुनिया से मिलकर बाहर आने वाले विधायक ना तो उत्साहित दिखें और ना ही जोश में.  आदिवासी विधायक आदिवासी मुख्यमंत्री की चर्चा में दिखें. लेकिन इस बीच चर्चा जोगी समर्थकों विधायकों की भी होती रही.

लेकिन इसी चर्चा के बीच मीडिया से नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने स्पष्ट कर दिया जो विधायक कांग्रेस पार्टी की गाइड लाइन से अलग जाकर काम करते रहें उनके पास विधानसभा चुनाव के लिए कोई मौका नहीं है. उन्होंने कहां बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक और गुण्डरदेही विधायक आर.के.राय जो की पार्टी से निलंबित है उनके पास तो कोई चांस ही नहीं बचता. शेष के पास अभी वक्त़ है. 6 महीने बाद विधायकों की समीक्षा होगी. समीक्षा के बाद विधायकों का टिकट तय किया जाएगा. फिलहाल विधायकों अपने हर मोर्चें खुद साबित करना होगा. इसमें वे खुद भी शामिल हैं.