विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 44 सहायक लेखाधिकारियों को लेखाधिकारी पद पर प्रोन्नति मिल गई है. सहायक लेखाधिकारी से लेखाधिकारी के पद पर 44 कार्मिकों की पदोन्नति पर उत्तर प्रदेश लेखा और लेखा परीक्षा परिसंघ ने खुशी जताई है.

बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा परिसंघ की बैठक हुई. जिसमें शासन की ओर से सहायक लेखाधिकारी के पद से लेखाधिकारी के पद पर 44 कार्मिकों की पदोन्नति आदेश जारी होने पर खुशी जताई गई. इसके अलावा परिसंघ ने शेष रिक्त पदों के लिए भी जल्द पदोन्नति समिति की बैठक बुलाकर पदोन्नति आदेश जारी कराने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : यूपी कपड़ा उद्योग व्यापार ने उठाई आवाज : चीन और तुर्की के कपड़ों का करेंगे बहिष्कार, रक्षा मंत्री से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

इस दौरान बैठक में परिसंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा, महामंत्री शरद कुमार शुक्ला, संयुक्त मंत्री यदुवेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश कुमार चौधरी मौजूद रहे.