रायपुर. सहायक श्रम आयुक्त के खिलाफ वहां पदस्थ महिलाओं ने कई आपत्तिजनक आरोप लगाए है. वहां डेली वेजस पर पदस्थ आधा दर्ज महिलाएं और युवतियां मौदहापारा थाने पहुंच गई है. 

सहायक श्रम आयुक्त शोएब काजी पर महिला स्टॉफ ने आरोप लगाए है कि वे उनसे यह पूछते है कि वे बार-बार वॉशरुम क्यों जाती है ? इसके अलावा उनके ड्रेस और फीगर को लेकर भी उनपर अश्लील टिप्पणी करते है. वहां पदस्थ महिला स्टॉफ ने मौदहापारा थाना पुलिस को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा है और सहायक श्रम आयुक्त शोएब काजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग भी कर रहे है. शिकायतकर्ता ने अपने साथ अप्रिय घटना घटित होने का अनुमान भी लगाया है और ऐसा होने पर पूरी जिम्मेदारी सहायक श्रम आयुक्त के होने की बात शिकायत पत्र में लिखी है. महिला स्टॉफ का कहना है कि वहां पदस्थ सभी महिलाएं उक्त अधिकारी से परेशान है. इतना ही नहीं वाट्सएप और फेसबुक में उनकी फोटो और स्टेटस देखने के बाद भी अश्लील टिप्पणी करने का अारोप लगाया है.

बता दें कि थाने पहुंची सभी महिलाएं और युवतियां कलेक्टर के अनुमोदन के बाद वहां पदस्थ है.  शिकायत के बाद पुलिस ने सहायक श्रम आयुक्त को थाने में बुलाया है और उनसे पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.