Astro Tips : ज्योतिष शास्त्र में कबूतर से मिलने वाले कई संकेत हैं जो शुभ और अशुभ दोनों माने जाते हैं. ठीक ऐसे ही कबूतर के पंख से मिलने वाले कई ऐसे संकेत भी हैं जो हमें आगे होने वाली घटनाओं के प्रति आगाह करते हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके घर में कहीं भी आपको अचानक कबूतर का पंख गिरा हुआ मिले तो इसके पीछे कौन-कौन से संकेत हो सकते हैं. आइये जानते हैं उन संकेतों के बारे में.
कबूतर का पंख घर में मिलने का क्या मतलब है? (Astro Tips)
1-कबूतर का पंख अगर आपको कभी भी घर में अचानक से मिले तो यह शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि घर का कोई पहले से चला आ रहा संकट दूर होने वाला है या अगर कोई नई परेशानी आपकी तरफ बढ़ रही है तो उसके दूर होने को भी यह दर्शाता है.
2-कबूतर को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में घर में अचानक कबूतर के पंख का मिलना इस बात को दर्शाता है कि आपके घर में मां लक्ष्मी का वास है और जल्दी ही उनकी कृपा से आपकी आर्थिक उन्नति भी होगी. कबूतर का पंख अचानक मिलना धन लाभ का संकेत भी है.
3-कबूतर का पंख मिलना इस बात को भी दर्शाता है कि आपके घर में सकारात्मकता का संचार हो रहा है और आपको कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि अगर कबूतर का पंख साबुत है तभी वो शुभता लाता है. कटा-फटा पंख अशुभता का प्रतीक है.
4-अगर आपके घर में भी कभी आपको ऐसा पंख मिले तो उसे फेंके नहीं बल्कि उससे जुड़ा ज्योतिष शास्त्र में बताया गया एक सरल उपाय कर लें. आपको करना ये है कि कबूतर के उस पंख को लाल कपड़े में लपेटकर अपने घर की तिजोरी में रख लें. इससे आपको लाभ दिखने लगेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक