कई बार रात में सोते-सोते अचानक आंख खुल जाती है. वैसे तो ये आपके अत्यधिक तनाव और टेंशन की वजह से भी हो सकता है. लेकिन अगर आपकी नींद रोजाना एक ही समय पर खुलती है, तो आपको इस पर ध्यान देना चाहिए.

(Astrological Sign) कहा जाता है कि रात को 3 से 5 बजे के बीच नींद खुलती है तो यह दैवीय शक्ति के लक्षण हैं, कोई दैवीय शक्ति आपको संदेश देना चाहती है, आपको कुछ समझाना चाहती है। ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो नींद का रोज एक ही समय पर खुलना कोई संकेत भी हो सकता है. सूर्योदय से डेढ़ घंटे पहले के समय को ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है. अगर आपकी नींद रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में खुल जाती है तो ये काफी शुभ माना जाता है और इसे देवताओं का संकेत माना जाता है. इसी तरह अन्य समय के भी अलग अलग मायने हैं. सुबह 3 बजे से 4:30 बजे के बीच का समय देवताओं का समय माना जाता है।

सुबह 3 बजे से 4:30 के बीच नींद खुलना(Astrological Sign)

सुबह 3 बजे से 4:30 के बीच का समय देवी देवताओं का समय माना गया है. इसे ही ब्रह्म मुहूर्त भी कहा जाता है. मानयता है कि अगर आपकी रोजाना अपने आप इसी समय पर नींद खुलती है, तो इसका अर्थ है कि दिव्यशक्ति चाहती है कि आप इस समय उठें. ऐसे में आपको कुछ देर उठकर अपने इष्टदेव की आराधना करनी चाहिए. इस समय आपकी आराधना सीधे परमेश्चर तक पहुंचती है. समय के साथ आपको अपने जीवन में इसके कारण चमत्कारी परिणाम देखने को मिल सकते हैं.