तारीख 18 दिसम्बर 2020
आज का पंचांग –
विक्रम संवत – 2077
शक संवत – 1942
मास- मार्गशीर्ष
पक्ष- शुक्ल
तिथि- चतुर्थी, श्री विनायक जयंती, गुरु घासीदास जयंती,
दिन – शुक्रवार
सूर्योदय – 6: 37
सूर्यास्त- 5 : 20
राहुकाल – सुबह 10 : 30 से 12 :00 तक
आज का राशिफल-
1.. मेष राशि- मित्रों सहित मौज मस्ती के दिन हो सकते हैं, रुके हुए कार्य बनेंगे ,अनावश्यक वस्तु की खरीदी से खर्च की अधिकता.
2..वृष राशि -यात्रा से लाभ ,प्रॉपर्टी संबंधित में खरीदी बिक्री संभव, जीवनसाथी से तनाव ,बच्चों से सावधानी रखें,
3.. मिथुन राशि -वाणी में संयम रखें, नौकरी में लाभ की अधिकता ,लेन-देन बढ़ता है, यात्रा को टालें.
4..कर्क राशि -मानसिक शांति व कार्य क्षेत्र में कार्य की अधिकता, पारिवारिक तनाव, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता,
5..सिंह राशि -धर्म के प्रति आस्था, निवेश को सोच समझकर करें, कार्य में अधिक व्यस्तता, मन अशांत होगा,
6..कन्या राशि -परिवारिक यात्रा हो सकती है, खर्च की अधिकता होगी ,वाहन से सावधानी रखें, प्रॉपर्टी निवेश की संभावनाएं ,
7..तुला राशि- यात्रा से लाभ, कार्यस्थल पर तनाव हो सकता है, स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है,
8.. वृश्चिक राशि- मानसिक शांति व कार्य क्षेत्र में कार्य की अधिकता, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, खर्च की अधिकता होगी.
9.. धनु राशि- वाणी में संयम रखें, लेन-देन बढ़ता है, प्रशासनिक संबंधित खर्च ,यात्रा टाले..
10.. मकर राशि- धर्म के प्रति आस्था ,भाई बहनों से लाभ ,आय में वृद्धि ,नए लोगों से संपर्क व लाभ
11., कुंभ राशि- यात्रा से लाभ, प्रॉपर्टी संबंधित खरीदी-बिक्री, जीवनसाथी से लाभ, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता.
12..मीन राशि -वाणी संबंधित संयम रखें, नौकरी में अधीनस्थ लोगों से लाभ . खर्च कीअधिकता.
आज का विशेष…..
भगवान गणेश जी की पूजा व बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाना लाभदायक है.
संजय चौधरी
श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475