आज का पंचांग

दिनांक 06.01.2021

शुभ संवत 2077 शक 1942

सूर्य दक्षिणायन का

पौष मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि रात्रि को 02 बजकर 07 मिनट तक दिन बुधवार हस्त नक्षत्र शाम को 05 बजकर 10 मिनट तक आज चंद्रमा कन्या राशि में आज का राहुकाल दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से 01 बजकर 31 मिनट तक होगा

बुध देता है मधुर वाणी

वेद में एक वाक्य है कि वाणी की मधुरता से सहज ही सभी को मित्र और कर्कश वाणी से दुश्मन बनाया जा सकता है। विभिन्न वेदों और शास्त्रों में भी वाणी संयम को सर्वश्रेष्ठ तप कहा गया है। ऋग्वेद में कहा गया है, या ते जिव्हा मधुमति सुमेधाने देवेषूच्यत उरुचि। यानी, तू मीठी और सद्बुद्धि युक्त वाणी का प्रयोग कर, जिसे देव बोलते हैं।

नीतिशास्त्र में कहा गया है, ‘झूठ बोलना, कटु बोलना, असंगत बात कहना, अहंकारयुक्त शब्द बोलना, निंदा करना आदि वाणी के ऐसे उद्वेग दोष हैं, जिनसे मनुष्य पगपग पर संकट में पड़ता है। अतः एकएक शब्द सोचसमझकर बोलना चाहिए।

विदुर नीति में कहा गया है, ‘असंयमपूर्ण बोलने की अपेक्षा मौन रहना श्रेयस्कर है। सत्य, प्रिय और धर्मयुक्त वचन ही उच्चरित करने चाहिए। मनमाने ढंग से ऊटपटांग बोल देने वाला पगपग पर शत्रु पैदा करता है।मीठे वचनों में इतनी शक्ति और आकर्षण होता है कि पराया आदमी भी मित्र व हितैषी बन जाता है, जबकि कटु वचन बोलने वाला भाईबांधवों और मित्रों को भी दुश्मन बना लेता है। भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं, ‘पार्थ, जिस वाणी को धारण करने से मानव को यश और प्रतिष्ठा प्राप्त होती है, जिससे मनुष्य की विद्वान के रूप में पहचान होती है, उस वाणी को वाक् कहते हैं। ऐसा व्यक्ति वागीश अर्थात वाणी का देवता कहलाता है।तलवार का घाव देरसबेर भर जाता है, किंतु कटु वाणी से हुआ घाव कभी नहीं भरता। इसलिए हमेशा मीठा और उचित बोलिए। खुद भी प्रसन्न होइए और दूसरों को भी प्रसन्न कीजिये।जीवन में किसी व्यक्ति की पहचान उसकी आवाज होती है। कोई व्यक्ति किस प्रकार के जबान से पहचाना जायेगा और उसका लोग आदर करेंगे, उसे बात करना पसंद करेंगे या उससे बचते हुए रहना चाहेंगे यह सब कुछ ज्योतिषीय ग्रहों की गणना का विषय है। उसके सभी रिश्ते और अपनापन उसके जुबान के द्वारा बनती और बिगड़ती हैं वहीं यदि हम ज्योतिषीय नजरिये से देखें तो किसी की कुंडली में उसका यही काम उसका तीसरा स्थान या तीसरे स्थान का स्वामी करता है। अतः यदि किसी जातक को लगातर उसके जुबान के कारण अपमानित होना पड़ रहा हो अथवा उसके जुबान या भाषाशैली के कारण उसके रिश्तों में कटुता आ रही हो या रिश्ते खराब हो रहे हों तो ऐेसे व्यक्ति को अपनी कुंडली के तीसरे स्थान का विवेचन कर उससे संबंधित ग्रहों की शांति, मंत्रजाप अथवा उस ग्रह से संबंधित वस्तुओं के दान एवं उस ग्रह के अनुकूल व्यवहार रखकर अपना तीसरा घर सुधारने का प्रयास करना चाहिए और अपने बिगड़ कार्य या बिगड़े रिश्तों में मधुरता लाना चाहिए। जिसके लिए गणेश मन्त्र का जाप करना चाहिए.. सत्यनारायन भगवन की कथा सुनना चाहिए, पूजा करानी चाहिए. पौधे या इलायची का दान करना और पन्ना धारण करना चाहिए ..

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों केकाम में व्यवधान, आकस्मिक हानि तथा चित्त में एकाग्रता की कमी संभव….विवाद की आषंका…. राहु से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा

1. ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

2. मूली का दान करें..

3. सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालें जातकों के….चोट की संभावनाएं, परिवार में आकस्मिक हानि परंतु राज्य, विशिष्ठ लोगों तथा विद्धानों से सम्मान की प्राप्ति..सेहत का ध्यान रखें

केतु के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए

1. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें

2. हल्दी, नारियल का दान करें

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातकों के…..शासन तथा शासनाधिकारियों का सहयोग उत्तम, मनोबल में वृद्धि तथा रूके हुए काम पूरे होंगेमित्रों, सहयोगियों का ध्यान रखें एवं भरोसा करें…..सूर्यजन्य दोषों को दूर करने के लिए

1. प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..

2. गुड़.. गेहूका दान करें..

3. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें

4. आटे का प्रसाद चढ़ाकर वितरित करें….

कर्क राशि

कर्क राशि वाले सभी जातकों के…..काम को लेकर एकाग्रता में वृद्धि, दोस्तो से विवाद, व्यवहार में चिडचिडापन हो सकता है, धैर्य से काम लें…..चंद्रमा से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए

1. उॅ नमः शिवाय का जाप करें

2. दूध, चावल का दान करें

3. सफेद मिष्ठान का दान कुवारी कन्याओं को करें….

सिंह राशि

सिंह राशि वाले सभी जातकों के….चतुर्थेश के अष्टम होने से सामाजिक कार्यो में व्यस्तता, भूमि, वाहन आदि में धन तथा समय का व्यय….कामों में निर्रथक व्यवधान….मंगल से संबंधित दोषों से बचने के लिए निम्न उपाय करने चाहिए

1. ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें….

2. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें….

कन्या राशि

कन्या राशि वाले सभी जातकों केजीवन साथी का स्वास्थ्य चिंताजनक, पारिवारिक कारणो से मन की शांति भंग….. धैर्य तथा पारिवारिक सहयोग से बिगड़े काम बनेंगे…. हानि से बचने के लिए बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें

1. ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….

2. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….

3. साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें….

तुला राशि

तुला राशि वाले सभी जातकों के…. चित्त में कार्य के प्रति असावधानी, सारा दिन पार्टी और मौजमस्ती में ध्यान, संतान के कैरियर को लेकर अनिश्चितता….धन से संबंधित बुरी खबर….परिवर्तन से लाभ, एवं छोटी यात्राए फलदायी….. अतः शुक्र कृत दोषों की निवृत्ति के लिए

1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें

2. माॅ महामाया के दर्शन करें

3. चावल, दूध, दही का दान करें

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के….मनोबल काफी अच्छा होगा, परिवार के किसी विशेष जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निवर्हन से आज मन प्रसन्न रहेगा, कार्य व्यवसाय में सफलता एवं बेहतर प्राप्तियां…..आज दिन में समाज के किसी प्रतिष्ठाजनक कार्यक्रम में शामिल होंगे….एलर्जी या सर्दीखांसी से परेषानशांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें

1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.

2. तिलगुड….से बने लड्डू का भोग लगायें….

धनु राशि

धनु राशि वाले सभी जातकों केपारिवारिक व्यक्ति के साथ काम करके लाभ….साथ ही जीवनसाथी का पारिवारिक दायित्व के निवर्हन में अच्छा सहयोग, अधिकारी तथा सत्तापक्ष से विशेष लाभ….थोड़ी पारिवारिक कलह की संभावनाबुध के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए

1. ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें

2. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,

3. पौधे का दान करें…..

मकर राशि

मकर राशि वाले सभी जातकों के….विवादों से मन अशांत होगा, गले में तकलीफ, पारिवारिक कलह से मानसिक अशांति अथवा सहयोगियों या पड़ोसियों के साथ विवाद….किंतु मनोबल तथा पराक्रम उॅचा होगा…. पूरे दिन उत्साह कायम रखने तथा विवाद से दूर रहने के लिए सूर्य के निम्न उपाय आजमायें

1. प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..

2. गुड़.. गेहूका दान करें..

3. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों के….आज वाहन, परिवार का साथ तथा सुख मिलेगा, यात्रा से अच्छे लाभ तथा किसी पुराने विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात संभव, ओवर बजट हो सकता है…. अतः शुक्र के जनित तनाव से निवारण के लिए

1. उॅ नमः शिवाय का जाप करें

2. दूध, चावल का दान करें

3. सफेद वस्त्र धारण करें……

मीन राशि

मीनराशि वालों सभी जातकों केपारिवारिक सदस्य के साथ धार्मिक कृत्य कर सकते हैं, सभी का साथ एवं किसी कीमती वस्तु की खरीदी भी संभवलंबे समय से इच्छित कोई महत्वपूर्ण संपत्ति के क्रय से मन प्रसन्न….किंतु उतावलेपन से बचे तथा चोट से सावधान रहें…. मंगल की शांति के लिए

1. ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें….

2. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें….

3. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें……

पं. पीएस त्रिपाठी