रायपुर। राजधानी रायपुर में एक डॉक्टर की खुदकुशी की कोशिश का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर महावीर प्रसाद अग्रवाल अंबेडकर अस्पताल में मेडिसिन विभाग में पीजी कर रहे है और यहीं उन्होने खुदकुशी की कोशिश की.
कहा जा रहा है कि लंबी ड्यूटी से डॉक्टर महावीर काफी परेशान चल रहे थे. अस्पताल में ही एंटी डिप्रेशन की 30 गोलियां खाकर उन्होने खुदकुशी करने की कोशिश की. सूत्रों के मुताबिक अंबेडकर अस्पताल में विभाग के ही डॉक्टर इन्हे परेशान कर रहे थे जिसके चलते डॉ महावीर काफी दिनों से डिप्रशेन में थे.
वहीं अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक विवेक चौधरी ने बताया कि रात 12 से 1 बजे के बीच डॉ महावीर को भर्ती किया गया. डॉक्टर के शरीर में एंटी डिप्रेशन और एल्कोहल की अधिकता पाई गई थी. उपचार के बाद अभी डॉक्टर की स्थिति सामान्य बताई गई. साथ ही विभाग के अन्य डॉक्टर द्वारा परेशान करने के आरोप पर विवेक चौधरी ने कहा कि उनकी जानकारी में एेसी बाते सामने नहीं आई है यदि इसमें सच्चाई है तो उक्त डॉक्टर को बुलाकर बात की जाएगी.
गौरतलब है कि जिस डॉक्टर पर परेशान करने का आरोप लगा है उस पर पहले भी कई डॉक्टर प्रताड़ना का आरोप लगा चुके हैं. डॉक्टर महावीर सराईपाली के रहने वाले हैं.