मुंबई। सदाबहार अभिनेता शशि कपूर का निधन कल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ. आज उन्हें अंतिम विदाई दी गई. उनका पार्थिव शरीर सातांक्रूज हिंदू श्मशानघाट में पंचतत्व में विलीन हो गया. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शशि कपूर की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं.
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, सैफ अली खान, संजय दत्त, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह, रतना पाठक शाह, ऋषि कपूर समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शशि कपूर की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं.
वहीं शशि कपूर के बेटे करण कपूर और बेटी संजना अमेरिका से मुंबई पहुंचे हुए हैं. कल शशि कपूर के निधन की खबर सुनते ही अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, काजोल, सैफ अली खान, करीना, बबीता, करिश्मा, रणबीर कपूर, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रीमा जैन समेत फिल्म इंडस्ट्री और परिवार के लोग उनके घर पहुंचे. मंगलवार को तेज बारिश के बीच शशि कपूर के पार्थिव शरीर को सातांक्रूज हिंदू श्मशानघाट ले जाया गया और वहां अंतिम संस्कार किया गया.
शशि कपूर कई सालों से किडनी डिजीज से पीड़ित थे और 79 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
बता दें कि शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. शशि कपूर अपने जमाने के सबसे हैंडसम हीरो माने जाते थे. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू किया था. 1961 में उन्होंने धर्मपुत्र से बतौर हीरो सेल्युलाइड पर डेब्यू किया था. उन्होंने 116 फिल्मों में काम किया. वहीं दर्जनभर विदेशी फिल्मों में भी शशि कपूर ने काम किया था.
वे काफी नेकदिल इंसान माने जाते थे, जिसने अपने जमाने के कई निर्देशकों, प्रोड्यूसर्स की मदद की. वे यारों के यार कहलाते थे. थिएटर और सिनेमा के प्रति बेहद समर्पित शशि कपूर अपना मेहनताना तक माफ कर दिया करते थे.
साल 2015 में शशि कपूर को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें 3 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. मेरे पास मां है दीवार फिल्म का ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर है, लेकिन उसे कहने वाला जरूर हमारे बीच से अलविदा हो गया है. लल्लूराम डॉट कॉम की तरफ से अभिनेता शशि कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि.
शशि कपूर को अंतिम विदाई देने आए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज