80 और 90 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं. हाल ही में वो 62 साल की हो गई हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2016 में आई फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ (Ghayal Once Again) में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनका छोटा सा कैमियो था. वहीं, अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो समुंदर किनारे अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.

बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) ने अपने इंस्टग्राम पर चमकीले सिल्वर शॉर्ट्स और पिंक कलर के फुल स्लीव्स टॉप में समुंदर किनारे से अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो काफी हॉट लग रही हैं. अपने इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर म्यूल्स भी पहन रखा है. गीली रेत पर उनके साथ एक कुत्ता भी नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के साथ लिखे कैप्शन में उस कुत्ते को अपना दोस्त बताया है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) ने अपने इस पोस्ट में लोगों से एक सवाल भी पूछा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बीच पर खूब मस्ती! लंबे समय बाद शॉर्ट्स पहनना बहुत अच्छा लगा. सबसे अच्छी बात यह थी कि मुझे एक प्यारा सा दोस्त मिल गया. वैसे क्या आप बता सकते हैं कि मैंने किन फिल्मों में शॉर्ट्स पहने हैं?’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
मीनाक्षी शेषाद्रि का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. जिसमें ‘दामिनी’, ‘हीरो’, ‘शहंशाह’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’, ‘बीस साल बाद’, ‘बड़े घर की बेटी’, ‘तूफान’, ‘घायल’ और ‘घातक’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



