रायपुर. नया रायपुर ‘अटल नगर’ में लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार और रॉंग साइट पर वाहन चलाने वालों पर औऱ दूसरे के लिए खतरा बनने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. रायपुर यातायात पुलिस अटल नगर स्थित कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर की सहायता से चौक-चौराहा पर लगे कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से फुटेज निकालकर ऐसे वाहन चालकों के घर के पते पर सीधे ई-चालान भेजेगी.

महीने भर पहले केंद्रीय विद्यालय की बस की सिटी बस से अटल नगर में टक्कर होने पर तीन बच्चे घायल हो गए थे, वहीं बस कंडक्टर की  मौत हो गई थी. घटना से संज्ञान लेते हुए अब रायपुर यातायात पुलिस लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई करने जा रही है. डीएसपी ट्रेफिक सतीश ठाकुर ने बताया कि कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर की मदद से अटल नगर चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड में वाहन की नंबर प्लेट की पहचान कर आरटीओ की वेबसाइट से गाड़ी मालिक का पता कर सीधे उनके घरों में ई-चालान भेजा जाएगा.