मुंबई. मोदी सरकार की खास स्कीम अटल पेंशन योजना (APY) में अबतक कुल 1.9 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं. यह जानकारी पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने दी. कम आय वर्ग के लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने यह योजना शुरू की है. इसमें देश का कोई भी नागरिक जो 18 साल से 40 साल के बीच का हो, जुड़ सकता है. खास बात यह है कि इसमें मिनिमम 210 रुपये महीने या 626 रुपये तिमाही जमा कर 60 साल के बाद हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन के हकदार हो सकते हैं. पीएफआरडीए ने मार्च 2020 तक 2.25 करोड़ लोगों को इस पेंशन योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अटल पेंशन योजना के नामांकन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इस साल 31 अक्टूबर 2019 तक अटल पेंशन योजना के 36 लाख से ज्यादा खाते खोले गए हैं. यह 33 फीसदी की बढ़ोत्तरी है. एक साल पहले की इसी अवधि में बढ़ोत्तरी 26 फीसदी थी. 36 लाख एपीवाई खातों में 27.5 लाख खाते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, 5.5 लाख खाते क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और करीब तीन लाख खाते निजी बैंक और भुगतान बैंक द्वारा खोले गए हैं.

आजीवन मिलेगा 5000 रुपये महीना

मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो…

  1. आप 3 तरह का प्लान चुन सकते हैं, मंथली निवेश, तिमाही निवेश या छमाही निवेश.
  2. मंथली निवेश के लिए आपको हर महीने स्कीम में 210 रुपये जमा करना होगा.
  3. तिमाही निवेश के तहत आपको हर 3 महीने पर 626 रुपये जमा करने होंगे.
  4. वहीं, छमाही विकल्प में हर 6 महीने पर 1239 रुपये निवेश करना है.
  5. यह निवेश आपको 60 की उम्र तक करना होगा.
  6. 42 साल में आपका कुल निवेश 1.05 लाख रुपये होगा.

इसके एवज में 60 साल के बाद से आपको आजीवन हर महीने 5 हजार रुपये महीना मिलता रहेगा.

योजना से जुड़ें अन्य फैक्ट

  • योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है.
  • आईटी की सेक्सन 80CCD के तहत अैक्स छूट का लाभ भी मिलेगा.
  • एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुलेगा.
  • कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है.
  • शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी.
  • यह 1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 का 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगी.
  • अगर 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि वाइफ को मिलेगी.
  • अगर सदस्य और वाइफ दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी.

स्टेट बैंक का योगदान सबसे अधिक

इस साल अटल पेंशन योजना के तहत खाते खुलवाने में सार्वजनिक बैंक में, भारतीय स्टेट बैंक का योगदान सबसे अधिक रहा. उसने 11.5 लाख अटल पेंशन खाते जोड़े. इसके बाद केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का नंबर है. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक ने सबसे ज्यादा अटल पेंशन खाते खोले हैं. भुगतान बैंक श्रेणी में, एयरटेल पेमेंट बैंक ने चालू वित्त वर्ष में अब तक करीब 1.8 लाख पेंशन खाते खोले हैं.

Share बाजार में रिकॉर्ड तेजी… इन शेयरों में मिल सकता है मोटा Return’s