रोहित कश्यप, मुंगेली- बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू का एक निजी चैनल द्वारा स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है. ऐसे में बिलासपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने उनके बचाव में उतर आना कांग्रेस पार्टी के लिए किरकिरी कराने से कम नहीं है.

दरअसल, अटल श्रीवास्तव चुनावी दौरे के तहत मुंगेली जिले के बरेला में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान जब मीडिया ने सांसद लखनलाल साहू के स्टिंग ऑपरेशन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि देखिए मेरा ऐसा मानना है कि लखनलाल साहू बहुत ही सज्जन और सरल आदमी है. जिन्होंने भी उनका स्टिंग ऑपरेशन किया वो गलत है.

लखनलाल बहुत ही नॉर्मल रूटीन पर जैसे बातें होती है वैसे ही बात कर रहे थे. हर कोई जानता है कि आंतरिक रूप से चुनाव में पैसे बहुत लगते हैं. ऐसा नहीं लगता कि बहुत आपत्तिजनक उन्होंने बात की. मुझे ऐसा लगता है वो बहुत सज्जन आदमी है.

अटल श्रीवास्तव की इस बयान से साफ झलक रहा है कि वह सांसद लखनलाल साहू के बचाव में उतर आए हैं. वह भी तब जब खुद सीएम भूपेश बघेल ने स्टिंग ऑपरेशन को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया हो. स्टिंग पर दोनों के अलग-अलग बयान से कार्यकर्ता असमंजस में है.

देखिए वीडियो-