Ather Energy IPO: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. Ather Energy Limited का IPO आज यानी 26 अप्रैल से खुल रहा है. इसमें निवेश करने के लिए आपके पास 30 अप्रैल तक का समय रहेगा. इस इश्यू का कुल साइज करीब 2980.76 करोड़ रुपये का है.

क्या है प्राइस बैंड और लॉट साइज? (Ather Energy IPO)
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 304 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो कम से कम 46 शेयरों का एक लॉट खरीदना जरूरी होगा. यानी निवेश की शुरुआत 46 शेयरों से करनी होगी.
IPO से जुटाए गए फंड का कहां होगा इस्तेमाल?
कंपनी इस आईपीओ के इश्यू से जो फंड जुटाएगी, उसका इस्तेमाल महाराष्ट्र में एक नई फैक्ट्री लगाने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, रिसर्च और डेवलपमेंट, कर्ज चुकाने और कंपनी के अन्य जरूरी खर्चों में भी इस पैसे का इस्तेमाल किया जाएगा.
Also Read This: Ventilated Seat Cars Under 20 Lakhs: गर्मी में चाहिए राहत? ये हैं ₹20 लाख से कम कीमत में वेंटिलेटेड सीट्स वाली कारें…
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट? (Ather Energy IPO)
कंपनी के दस्तावेजों के मुताबिक 2 मई को IPO का अलॉटमेंट किया जाएगा. अगर किसी निवेशक को शेयर नहीं मिलते हैं, तो 5 मई तक उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा. वहीं, जिनको शेयर मिलेंगे, उनके डीमैट अकाउंट में भी 5 मई को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि 6 मई को Ather Energy के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हो जाएंगे.
कैसा रहेगा Ather Energy IPO का स्ट्रक्चर?
कंपनी की जानकारी के मुताबिक, इस इश्यू में:
- 75% हिस्सा Qualified Institutional Buyers (संस्थागत निवेशकों) के लिए आरक्षित है,
- 10% रिटेल इन्वेस्टर्स यानी आम निवेशकों के लिए,
- और 15% हिस्सा Non-Institutional Investors के लिए रखा गया है.
Also Read This: वैश्विक उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, RBI ने 6.5% बढ़ोतरी की जताई संभावना…
क्या काम करती है Ather Energy?
Ather Energy Limited इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और उससे जुड़ी तकनीक जैसे बैटरी पैक, चार्जिंग स्टेशन और सपोर्टिंग सॉफ्टवेयर सिस्टम बनाती है. कंपनी की स्थापना 31 दिसंबर 2024 को हुई थी.
अब तक, कंपनी के पास देशभर में 265 एक्सपीरियंस सेंटर और 233 सर्विस सेंटर हैं. तमिलनाडु के होसुर स्थित फैक्ट्री में मार्च 2024 तक हर साल करीब 4,20,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और 3,79,800 बैटरी पैक बनाने की क्षमता है.
हालांकि, कंपनी को 31 दिसंबर 2024 तक 766.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि इस दौरान उसने 1617.40 करोड़ रुपये की कमाई भी की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें