Ather Rizta : भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर अपने नए स्कूटर को मार्केट में लाने की तैयारी में है. एथर अपने सेकंड मॉडल लाइन-अप के साथ मार्केट में आ रहा है. एथर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 अप्रैल को रिवील किया जाएगा. कंपनी ने अपने इस नए मॉडल की प्री-बुकिंग को भी शुरू कर दिया है. जिसे ग्राहक 999 रुपये में बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि, नया Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसा होगा और इसमें क्या नया मिलेगा?

बड़ी सीट समेत बहुत कुछ खास

बीते दिनों ऐथर एनर्जी ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्ता के वॉटर वेडिंग क्षमता को दिखाने वाला एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पता चलता है कि रिज्ता को 80 फीसदी से ज्यादा पानी में रखे जाने के बाद भी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चल रहा है. बाकी अलग-अलग टीजर में दिख रहा है कि ऐथर रिज्ता में चौड़ी सीट, बड़ा सा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बड़ा सा फ्लोरबोर्ड, एक्सटेंडेड व्हीलबेस, एलईडी हेडलैंप क्लस्टर, कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नैविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, राइडिंग मोड्स और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेक काफी सारी और भी खूबियां देखने को मिलेंगी.

इस प्लेटफॉर्म पर बना है नया मॉडल

रिज्टा, ब्रांड न्यू प्लेटफॉर्म 450 सीरीज के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड मॉडल है. इसकी डायमेंशन को बढ़ाकर 450 सीरीज से थोड़ा बड़ा मॉडल बनाया गया है. रिज्टा में टेलीसोफिक फ्रंट फॉर्क, एक वाइड फ्रंट टायर और वाइडर रिव्यू टायर लगे हो सकते हैं. रिज्टा में पूरी तरह से LED लाइट्स का प्रयोग किया जा सकता है.

बता दें कि ऐथर अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्ता को 125-150 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज के साथ पेश कर सकती है और इसकी कीमत सवा लाख रुपये तक हो सकती है.