बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल अपने प्रियजनों की उपस्थिति में शादी के 7 फेरे लेगा. ये कपल किसी पांच सितारा होटल में नहीं है, बल्कि मुंबई के पास खंडाला में सुनील शेट्टी के बंगला जहान में शादी करने वाला है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 17 साल पहले सुनील शेट्टी और माना शेट्टी द्वारा बनाया गया बंगला जहान अभिनेता और उनकी पत्नी के दिल के बेहद करीब है. एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए दुबई में टीम इंडिया के ओपनर राहुल (KL Rahul) ने अथिया के साथ सार्वजनिक रूप से अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ पिछले साल रिश्ते में होने की बात स्वीकार कर लिया था. क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ अथिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं थी.
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार खबर, 21 से 25 सितंबर तक दिग्गजों के बीच होगा महामुकाबला …
बता दें कि अथिया (Athiya Shetty) के भाई अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ के प्रीमियर में भी केएल राहुल (KL Rahul) शामिल हुए थे. दोनों लगभग तीन साल से रिलेशनशिप में हैं और अक्सर फिल्म स्क्रीनिंग और पार्टियों में देखे जाते हैं. दोनों हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में समुद्र के किनारे एक लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए हैं.
वहीं, शेट्टी परिवार के दोस्तों और बॉलीवुड के दिग्गजों को कथित तौर पर दिसंबर 2022 के अंत से जनवरी 2023 के पहले सप्ताह तक अपने शेड्यूल को फ्री रखने के लिए कहा गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक