क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर है. रायपुर में भारत के लीजेंड क्रिकेटर और दुनियाभर के लीजेंड क्रिकेटर के बीच मैच होने वाला है. दरअसल, सोमवार को रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज 2022 का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. भारत, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे.

बता दें कि इस टूर्नामेंट का आगाज 10 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से होगा. टूर्नामेंट का 4 मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा. वहीं, 27 सितंबर से 1 अक्टुबर तक राजधानी रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के दूसरे सीजन के मैच खेले जाएंगे. इस सीरीज के दूसरे सीजन का फाइनल मैच 1 अक्टुबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

वहीं, टूर्नामेंट के 6 मैच देहरादून में खेले जाएंगे. देहरादून में 21, 22, 23, 24 और 25 सितंबर को मैच खेले जाएंगे. अगर आप भी क्रिकेट के शौकीन हैं और सचिन, सहवाग, ग्लेन मैकग्रा समेत दुनियाभर के तमाम दिग्गजों को देहरादून में देखना चाहते हैं तो 21 सितंबर से तैयार रहें.

इसे भी पढ़ें – साल के अंत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे Athiya Shetty और KL Rahul, 5 स्टार होटल नहीं बल्की यहां लेंगे सात फेरे …

रोड़ सेफ्टी वल्र्ड सीरीज 2022 शेड्यूल

21 सितंबर को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के टीमों के बीच मुकाबला होगा.

22 सितंबर को भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा.

23 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच होगा.

24 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड के बीच मैच होगा.

25 सितंबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा.

25 सितंबर को ही ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला होगा.