
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल (KL Rahul) के घर बच्चे की किलकारी गूंज गई है. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी अथिया और राहुल दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है.

बता दें कि 24 मार्च की देर रात अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके घर लक्षमी आई है. इस पोस्ट के तस्वीर में लिखा है, ‘एक बच्ची का आशीर्वाद मिला’. बच्ची का जन्म 24 मार्च को हुआ है. पोस्ट में आगे लिखा है, ’24-03-2025′. ये कपल का पहला बच्चा है.
हाल ही में नाना बने सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी अथिया- राहुल के पोस्ट को रि-पोस्ट किया है और नजर और ब्लैक हार्ट वाले इमोजी से जोड़ा है.

साल 2024 के नवंबर में अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. नोट में लिखा था, ‘हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है. 2025.’
कैसे हुई दोनों की मुलाकात
बता दें कि अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) की पहली मुलाकात जनवरी 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. जिसके बाद उनका रिश्ता और मजबूत होता गया. फिर सालों तक डेटिंग करने के बाद साल 2023 में दोनों ने शादी कर ली. उनकी शादी का समारोह खंडाला में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के फार्महाउस में उनके करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक