रायपुर. भारत सरकार के खेल एवं युवा मामले नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2020-21 का अखिल भारतीय सिविल सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का 28 से 30 सितंबर तक आयोजन किया जाना है. जो हरियाणा के कर्नाल स्थित करण स्टेडियम में होगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य की दल का गठन हेतु राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन 21 और 22 सितंबर को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में किया जाएगा.

सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर ने बताया कि समस्त कर्मचारी/अधिकारियों को सुबह 9 बजे तक विभागीय पहचान पत्र, विभागीय अनुमति, जन्म प्रमाण पत्र एवं कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट के साथ अपनी उपस्थिति देवे. अपना पंजीयन मो.नं. 9424214947 पर वाट्स-अप भी किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – छग में दिल दहलाने वाली वारदात: रेप के बाद जल्लाद ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, लहूलुहान हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती 

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में इवेंट इस तरह आयोजित होंगे मेन्स ओपन के तहत 100, 200, 400, 800, 1500, 5000, 10000 मीटर दौड, 110 मीटर हडल्स, 400 मी. हडल्स, लांग जम्प, ट्रीपल जम्प, हाई जम्प, पोल वाल्ट, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैबलीन थ्रो का आयोजन होगा.

मेन्स वेट्रेन्स के तहत (40 से 50 वर्ष) 100, 400, 800, 1500, लांग जम्प, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो का आयोजन होगा. मेन्स वेट्रेन्स के तहत (50 से 60 वर्ष) 100, 400, 800, 1500, लांग जम्प, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो का आयोजन होगा.

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

वूमैन्स ओपन के तहत 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर दौड़, 100 मीटर हडल्स, 400 मी. हडल्स. जम्प, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलीन थ्रो लांग जम्प, हाई जम्प का आयोजन होगा. वूमेन्स वेट्रेन्स के तहत (35 से 45 वर्ष) 100, 200, 400, लांग जम्प, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो का आयोजन होगा. वूमेन्स वेट्रेन्स के तहत (45 से 60 वर्ष) 100, 200, लांग जम्प, शॉटपूट का आयोजन होगा.