Atiq Ahmad Death News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता परवनी सरेंडर कर सकती हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने कहा कि शाइस्ता आज सरेंडर कर सकती हैं.
शाइस्ता परवीन के सामने आने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. चर्चा है कि शाइस्ता परवीन दोपहर तक सामने आ सकती हैं. शाइस्ता पर ₹50,000 का इनाम घोषित है. शाइस्ता पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने की कोशिश कर सकती है.
बता दें कि शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही है.
पुलिस की पूछताछ में बताया था अतीक ने, पत्नी शाइस्ता को बनाना चाहता था मेयर…
अतीक से पूछताछ में यह बात भी सामने आई थी कि पत्नी शाइस्ता को मेयर का चुनाव लड़ने व बसपा में शामिल होने को उसने ही कहा था. उसके पार्टी ज्वाइन करते ही अतीक ने रुपयों का इंतजाम करना भी शुरू कर दिया था.
लगाए जा रहे कयास
हालांकि शाइस्ता परवीन के सरेंडर करने पर अभी तक कोई कंफर्म अपडेट अभी तक नहीं आया है. लेकिन उसके अब सरेंडर करने के एक बार फिर से कयास लगाए जाने लगे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ‘मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया’, शारदा सिन्हा की मौत से टूटा बेटे अंशुमान का दिल, लालू-तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की घटना में मरीज और डॉक्टर सुरक्षित, स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई बहू, सास को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने इन पर लगाया आरोप
- महिला विधायक का अनोखा अंदाज: बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं, VIDEO VIRAL
- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख