प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद के बहनोई अखलाक अहमद को गिरफ्तार कर नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. अब वह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल में रहेगा. पुलिस ने मेरठ से अखलाक को गिरफ्तार किया था. अखलाक पर गुड्डू मुस्लिम को शरण देने का आरोप है.

नैनी सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में अखलाक को रखा जाएगा. पुलिस अखलाक का कोर्ट से कस्टडी रिमांड मांग सकती है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की अखलाख मदद करता था. इस पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम को शरण देने और फंडिंग का आरोप है. दरअसल, शूटर गुड्डू मुस्लिम 5 मार्च को अतीक के बहनोई डॉक्टर अखलाक के घर मेरठ पहुंचा था. डॉक्टर अखलाक समेत पूरा परिवार गुड्डू मुस्लिम की आवभगत में जुटा था. पुलिस को जांच के यह जानकारी मिली थी. बता दें कि, माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक ने उमेशपाल की हत्या करने वाले अतीक के शूटरों की मदद की थी. वो शूटरों को संरक्षण देता था.

इसे भी पढ़ें – माफिया अतीक का बहनोई अखलाक गिरफ्तार, उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप

पुलिस इस मामले में उसकी तलाश कर रही थी. जिसके चलते बीते शनिवार देर रात एसटीएफ ने अतीक अहमद के फरार शूटरों और बेटे की तलाश में मेरठ सहित वेस्ट यूपी में दबिश दी. इस दौरान अतीक अहमद के बहनोई नौचंदी के भवानी नगर निवासी डॉ. अखलाक को घर से ही गिरफ्तार कर लिया था. नौचंदी थाने की जीडी में अखलाक की एंट्री कराने के बाद उसे प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक