मेरठ. यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. STF ने माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ अखलाक को गिरफ्तार कर लिया है. अखलाख ने उमेशपाल हत्याकांड के शूटरों को संरक्षण दिया था. हत्या के बाद उमेश के हत्यारे शूटर मेरठ आये थे. हत्याकांड के बाद असद, दो शूटर मेरठ आये थे. गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज पुलिस आरोपी को प्रयागराज लेकर गई. अखलाक अब्दुल्लापुर CHC पर सरकारी डॉक्टर है. एसटीएफ और नौचंदी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की.

दरअसल, कई दिनों से माफिया अतीक का बहनोई अखलाक पुलिस की रडार पर था. अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप है. STF का दावा है कि वह आरोपितों की मदद कर रहा था. पुलिस उमेश पाल हत्याकांड मामले में अहम जानकारियां जुटाने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: दो सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, कार सवार महिला समेत 3 लोगों की गई जान

दरअसल, शनिवार देर रात एसटीएफ ने अतीक अहमद के फरार शूटरों और बेटे की तलाश में मेरठ समेत वेस्ट यूपी में दबिश दी थी. इस दौरान एसटीएफ ने अतीक अहमद के बहनोई नौचंदी के भवानी नगर के रहने वाले अखलाक को गिरफ्तार किया. अखलाक अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों को फाइनेंशियल सपोर्ट दिया था.

इसे भी पढ़ें: कीटनाशक : घर में बढ़ गया है चींटी, मच्छर, कीड़ों का प्रकोप, तो ये घरेलू नुस्खे आएंगे आपके काम …

बता दें कि अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोपित बनाया गया है. उस पर आरोप है कि फरार आरोपितों को शरण दे रहा था और उनकी फरारी में मदद कर रहा था. आशंका है कि अतीक का नामजद बेटा असद भी मेरठ में फरारी काट चुका है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus