दिल्ली में अत्यधिक गर्मी के बीच बिजली की कटौती ने नागरिकों की समस्याओं को बढ़ा दिया है. 40 डिग्री सेल्सियस की तपिश में कई क्षेत्रों में रात के समय घंटों तक बिजली गायब रहती है. इस स्थिति पर आम आदमी पार्टी की नेता और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी(Atishi) ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री इस गंभीर मुद्दे का मजाक बना रही हैं.

पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्लीवाले गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से परेशान हैं, जिससे रात में नींद भी नहीं आ रही. जबकि सीएम रेखा गुप्ता का दावा है कि दिल्ली में कोई पावर कट नहीं हो रहा और लोग खुद ही लाइट बंद करके मोमबत्ती की रोशनी में डिनर कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सोशल मीडिया पर सभी दिल्लीवाले झूठ बोल रहे हैं या क्या सभी ने मोमबत्ती जलाकर डिनर करने का कार्यक्रम बना लिया है. उन्होंने सीएम से अपील की कि लोगों का मजाक उड़ाना बंद करें और उनकी बिजली की समस्या का समाधान करें.

CM रेखा गुप्ता ने कहा- दिल्ली में 28 अप्रैल को लागू होगी वय वंदना योजना, बुजुर्गों को मिलेगा लाभ, हेल्थ कार्ड का होगा वितरण

‘रात में कई घंटों गुल रही बत्ती’

आतिशी ने बताया कि सोमवार रात दिल्ली के कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ठप रही. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि कल तापमान 40 डिग्री था, जिससे गर्मी की स्थिति बेहद खराब हो गई थी, और रात में घंटों तक बिजली न होने से लोगों को और भी कठिनाई का सामना करना पड़ा. उन्होंने रेखा जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोग कैंडल लाइट डिनर का मजाक न उड़ाएं, बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान करें.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 6 लोगों की मौत, शिंदे बोले- घुसकर मारेंगे

‘मेरे पास आ रहीं शिकायतें’

उन्होंने शिकायतों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके व्हाट्सऐप और इनबॉक्स में हर सुबह पावर कट की शिकायतें आती हैं. उदाहरण के लिए, कल रात 11:05 बजे भजनपुरा से सूचना मिली कि आधे घंटे से बिजली नहीं है. इसके बाद, 12:44 बजे संगम विहार सी-ब्लॉक, 1:51 बजे कमला नगर, 1:52 बजे उत्तम नगर और 1:53 बजे द्वारका सेक्टर 2 से लोगों ने घंटों से बिजली न होने की जानकारी दी. सोनिया विहार में तो 4:16 बजे तक बिजली गायब थी. भोगल में एक व्यक्ति ने बताया कि रात 3:30 बजे से बिजली चली गई, जबकि वह भी बीजेपी का समर्थक है. कोटला मुबारकपुर में वोल्टेज की समस्या की भी शिकायत की गई है.

Mehul Choksi: भगोड़े मेहुल चोकसी को कोर्ट से लगा झटका, बेल्जियम की अदालत ने खारिज की जमानत याचिका

‘लोगों की तकलीफ दूर कीजिए’

आतिशी ने प्रश्न उठाया कि क्या रेखा जी, ये सभी लोग झूठ बोल रहे हैं? क्या कमला नगर, संगम विहार, भोगल, उत्तम नगर और द्वारका के निवासी मोमबत्ती जलाकर डिनर कर रहे हैं? आप दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं, कृपया मजाक को छोड़कर लोगों की समस्याओं का समाधान करें. कल रात का तापमान अत्यधिक था, और इतनी गर्मी में बिजली का जाना असहनीय है. फिर भी, दिल्ली के कई क्षेत्रों में घंटों तक बिजली नहीं थी. लोग अपनी परेशानियों की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को लगता है कि यह सब मजाक है.