Atishi On CM Rekha Gupta: दिल्ली में नई भाजपा सरकार AAP की पुरानी सरकार पर हमलावर है. CM रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर खजाना खाली करने का आरोप लगाया है. अब बीजेपी के इस आरोप पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. दिल्ली की पूर्व CM आतिशी (Atishi Marlena) ने कहा, BJP अपने तथाकथित वादे गारंटी पूरा करने से बचेगी. वादे पूरा न करने के कोई ना कोई बहाने जरूर बनाएंगे. इसलिए मैनें बीजेपी की सरकार बनने और शपथ लेने से 2 दिन पहले दिल्ली (Delhi) और देश के सामने दिल्ली सरकार के खजाने के आंकड़े रख दिए थे.

महाराष्ट्र में 3 मार्च से शुरू होगा विधानमंडल सत्र, 10 को पेश होगा बजट

आम आदमी पार्टी ने सीएम रेखा गुप्ता के दावे को खारिज कर दिया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि, जो स्थिति सरकार ने हमारे सामने छोड़ी है. जब अधिकारियों के साथ बैठकर आज की सरकार की वित्तीय स्थिति देखते हैं तो सारे सरकारी खजाने खाली हैं. लेकिन उनकी सरकार किए गए वादों को पूरी करेगी. महिलाओं को लेकर किए गए वादे 1000 फीसदी पूरे होंगे. अब आप ने इस पर पलटवार करते हुए बहाना बनाने का आरोप लगाया है.

Indrajeet Nikku Meets Premanand ji Maharaj: इंद्रजीत निक्कू पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार, गाया भजन, बागेश्वर धाम जाने पर हुआ था विवाद…

आप नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि मेरी अपेक्षा थी कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिस दिन बनेगी, वो अपने तथाकथित वादे गारंटी पूरा करने से बचेगी. वादे पूरा न करने के कोई ना कोई बहाने जरूर बनाएंगे. इसलिए बीजेपी की सरकार बनने और शपथ लेने से 2 दिन पहले मैने दिल्ली और देश के सामने दिल्ली सरकार के खजाने के आंकड़े रख दिए थे.

‘दिल्ली सरकार का खजाना खाली’, CAG रिपोर्ट पर CM रेखा गुप्ता ने कही ये बात

केंद्र से एक रुपये भी नहीं मिला

आप नेता आतिशी ने आगे कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी 2015 में दिल्ली का बजट 30 हजार करोड़ था. उन्होंने कहा केंद्र सरकार से दिल्ली को एक रुपए भी नहीं मिलता था. दिल्ली का सारा खुद का रिवेन्यू है. 10 साल तक आम आदमी पार्टी की सरकार ने ईमानदार सरकार चलाई है. 10 साल में 77000 करोड़ का बजट हमने किया.

गैंगरेप: ब्रेकअप से नाराज बॉयफ्रेंड की दरिंदगी, गर्लफ्रेंड को अगवा कर दोस्तो से करवाया रेप

पूरा करें वादा आतिशी

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं भाजपा को चुनौती देती हूं कि वो अपने द्वारा शासित 20 राज्यों में उनकी सरकार है वह एक राज्य बता दें जहां पर 10 साल में उनकी सरकार का बजट ढाई गुना बढ़ गया है. उन्होंने कहा किसी भी सरकार की फाइनेंस हेल्थ GDP में हिस्सा होता है. 6% से ज्यादा डेट DGP मिला था, उसे हमने 3% किया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m