Atishi Video Controversy: चंडीगढ़. पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि दिल्ली विधानसभा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की वीडियो की कराई गई जांच के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी. बल्कि इस मामले में पंजाब सरकार द्वारा कराई गई जांच रिपोर्ट के साथ ही छेड़छाड़ की गई है.
Also Read This: घने कोहरे ने मचाया कहर, फगवाड़ा हाईवे पर एक के बाद एक 6 गाड़ियां टकराईं, बठिंडा में भी हुआ बस हादसा

इस संबंध में शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी संदेश में जाखड़ ने लिखा कि आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की वीडियो की दिल्ली विधानसभा द्वारा फोरेंसिक जांच कराए जाने के बाद विधानसभा स्पीकर ने साफ किया है कि वीडियो के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई थी. इन तथ्यों के सामने आने के बाद पंजाब पुलिस द्वारा कराई गई फोरेंसिक जांच संदेह के घेरे में आ गई है, क्योंकि पंजाब पुलिस ने वीडियो से छेड़छाड़ होने की बात कही थी.
Also Read This: आतिशी के बयान पर सियासी तूफान, प्रताप बाजवा बोले- ‘फोरेंसिक रिपोर्ट ने किया सच उजागर’
उन्होंने कहा कि हमारी भावनाओं से जुड़े इस मुद्दे पर पंजाब सरकार ने अपने नेता को बचाने के लिए जिस तरह की भूमिका निभाई है, वह बेहद निंदनीय है.
जाखड़ ने कहा कि ये सभी तथ्य साफ तौर पर दिखाते हैं कि पंजाब सरकार किस तरह पुलिस का इस्तेमाल अपने नेताओं को बचाने और विरोधियों को दबाने के लिए करती है. उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने इस पूरे मामले की आगे की जांच सीबीआई से कराने की बात भी कही है.
Also Read This: सीमा विवाद पर मान सरकार का बड़ा कदम: किसानों की खेती होगी आसान, अमित शाह बैठक के बाद बड़ा संकेत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


