रायपुर. कोरोना फैलने के कई नए-नए तरीकों के बारे में और चौकाने वाले खुलासे होते जा रहे है. अब यदि आप एटीएम जा रहे है तो भी सावधान हो जाइये, क्योंकि कही ऐसा न हो कि आप पूरी सावधानी रखे और एटीएम से पैसे निकालने के बाद आपको कोरोना अपनी चपेट में ले लें.
गुजरात के बड़ौदा में सेना के तीन जवानों को कोरोना हो गया. सेना की तरफ से बताया गया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, तीनों जवानों को संक्रमण एक एटीएम (ATM) बूथ के जरिए होने की आशंका है क्योंकि तीनों ने उसी दिन एक ही एटीएम से पैसे निकाले थे. उनके संपर्क में आए 28 लोगों को क्वारंटीन किया गया है.
कोई बैंक नहीं करवा रहे सैनेटाइज
कोरोना फैलाने वाले एटीएम पर बैंक की ओर से जागरूकता सामने नहीं आई है. बैंक को चाहिए कि वो या तो एटीएम को हर उपभोक्ता के उपयोग के तत्काल बाद सैनिटाइज करवाने की व्यवस्था करें या फिर उसे बंद कर दे. क्योंकि बड़ी संख्या में आज डिजिटल इंडिया के तहत ई-पेमेंट के लिए विभिन्न ऐप इस्तेमाल कर रहे है.