अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश से लगातार आदिवासियों दलितों के साथ अत्याचार की खबर सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में सीधी जिले में हुई घटना पूरी तरह से शांत हुई ही नहीं थी कि अब एक और आदिवासी के साथ मारपीट की घटना सामने आई हैं।

मामला कोतवाली अन्तर्गत पुरानी बस्ती का है जहां पर एक आदिवासी प्रेम चौधरी काम कर अपने घर लौट रहा था तभी तीन दबंगों ने उस पर हमला कर दिया। आदिवासी को बेहरमी से लात, जूते, बेल्ट से पिटाई करने के साथ उसपर धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में चोट आने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद दबंगों ने अस्पताल में पहुंचकर फिर आदिवासी से मारपीट का प्रयास किया।

प्रेम चौधरी और उसका परिवार दंबगों के इस अत्याचार व मारपीट से दहशत में रो रोकर मदद की गुहार लगा रहा है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सामान्य धाराओं के मामला कायम किया है। हाल में ही आदिवसियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजन कर उसके साथ समय व्यतीत किया था। पीएम मोदी ने उनके सुरक्षा की भी बात कही थी। इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही हैं।

MP में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट: हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव, अपराधियों पर कार्रवाई की मांग

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में बीजेपी नेता आदिवासी पर पेशाब करते हुए नजर आ रहा था। इस मामले में सरकार पर कई नेताओं और विपक्ष ने जमकर हमला बोला था। जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने आदिवासी परिवार को अपने निवास पर बुलाकर माफी मांगी थी। साथ ही अधिवासी के पैर धो कर उस पानी को अपने सिर से लगाया था।

आरिफ खान पर हिंदू युवती को प्रताड़ित करने का आरोप: आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग, बेहोशी की हालत में मिली थी युवती  

इस तरह इंदौर में आदिवासी युवकों के साथ बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। पीड़ित आदिवासियों का इलाज एम वाई हॉस्पिटल में किया जा रहा है। यह मामला राऊ थाना क्षेत्र के ट्रेजर फेंटेसी का है। बिजलपुर के रहने वाले सुमित चौधरी व अन्य लोगों ने आदिवासी युवकों के साथ जमकर मारपीट की इसके बाद उसका वीडियो बनाया। वहीं घायल आदिवासी युवकों ने बताया कि, वे बाइक से जा रहे थे तभी बाइक फिसल गई। वहां मौजूद गार्ड सुमित चौधरी ने गाड़ी खड़ी करने के लिए बोला। उसी दौरान उसने अपशब्द कहे और डंडे से उन पर हमला कर दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus