लखनऊ. एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने मंगलवार को परवेज अंसारी के घर पर दबिश दी थी. जिसमें कई संदिग्ध वस्तुएं और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए थे. बरामद की गई वस्तुओं की जानकारी अब सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एटीएस की टीम को छापेमारी के दौरान 6 की-पैड मोबाइल फोन मिले हैं, जिनका इस्तेमाल परवेज जम्मू और भारत से बाहर मौजूद अपने संपर्क से बातचीत के लिए करता था. इसके अलावा टीम को इंटरनेशनल सिम, कंप्यूटर, सीक्रेट डिस्क और तीन बड़े चाकू भी मिले हैं.
बता दें कि दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम जोरदार धमाका हुआ. घटना में कई लोगों की मौत हो गई. वहीं 24 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इसी मामले में यूपी एटीएस और पुलिस ने ये कार्रवाई की थी. पुलिस ने डॉक्टर अदील अहमद के करीबी 3 लोगों को हिरासत में लिया था. साथ ही 2 संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इतनी ही नहीं डॉ. परवेज अहमद अंसारी के यहां भी दबिश दी गई.
इसे भी पढ़ें : एजुकेशन की आड़ में ये क्या चल रहा है? आतंकी जाल में फंसी अल-फलाह यूनिवर्सिटी, दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ा कनेक्शन!
दिल्ली में कब और कैसे घटी घटना
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम लाल किले के सामने रोड पर i-20 कार नंबर HR 26 CE 7674 में ब्लास्ट हुआ है. गाड़ी में भारी विस्फोटक होने की आशंका जाहिर की गई है, जिसकी वजह से धमाका हुआ. घटना के बाद गाड़ी के पुराने मालिक मोहम्मद सलमान हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में गाड़ी मालिक ने दिल्ली के देवेंद्र को गाड़ी बेचे जाने की जानकारी दी. वहीं देवेंद्र ने अंबाला में किसी को कार बेचने की बात कही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

