लखनऊ। सपा नेता एवं प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी बीच अनुराग भदौरिया से जुड़ी और एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां राजधानी के इंदिरानगर स्थित अनुराग भदौरिया के घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है. ऐसे में उनके न हाजिर होने पर प्रशासन उनकी संपत्ति कुर्क करेगा.

इसे भी पढ़ें- UP में GST टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, टैक्स चोरी के आरोपों में व्यापारी हलाकान

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में FIR दर्ज होने के बाद से ही अनुराग भदौरिया फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है. जिसके बाद पुलिस ने उनके इंदिरानगर आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. नोटिस में कहा गया है कि पुलिस के सामने हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- दोबारा सेक्स करने से पत्नी ने किया मना तो पति ने उतारा मौत के घाट; थाने में दर्ज कराई लापता होने की शिकायत, फिर ऐसे उठा राज से पर्दा…

बता दें कि सपा नेता अनुराग भदौरिया ने एक टीवी डिबेट के दौरान सीएम योगी और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है. जिसके पाद BJP की तरफ से उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एक FIR दर्ज करवाई गई है. अनुराग भदौरिया के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 153ए, 295ए, 298, 504 और 505(2) के तहत रिपोर्ट लिखी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus