अमित श्रीवास्तव, कोरिया।  जिले के मनेन्द्रगढ़ सहित आसपास के इलाकों में इन दिनों भालुओं के आतंक से लोग दहशत में हैं। पिछले तीन दिनों के भीतर भालुओं ने चार लोगों पर हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में जारी है ।
मामला ग्राम पंचायत तेन्दुडांड के गिद्धडांड गांव का है यहां रहने वाली रामबाई और एक युवती संगीता जंगल में पूटू और लकड़ी लेने के लिए गए हुए थे । रामबाई जंगल में पूटू निकाल ही रही थी तभी अचानक दो भालू आ पहुंचे जिनमें से एक ने रामबाई पर तो दूसरे भालू ने संगीता पर हमला कर दिया।
किसी प्रकार दोनों ने भाग कर अपनी जान बचाई ।वहीं केल्हारी थाना क्षेत्र के मुडधोवा में कृष्णा प्रसाद नामक युवक खेत जोतने के लिये नागर लेकर जा रहा था तभी झाड़ियों में छुप कर बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले से युवक के पैर में गंभीर चोट आई है तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।
अभी दो दिन पहले एक धार्मिक आयोजन से लौट रहे बालक पर भी जंगली भालू ने हमला कर दिया था जिसका भी यहां उपचार जारी है।फिलहाल सभी घायलों को वन विभाग की ओर से मदद देने की बात कही गई है ।