पुरी, ओडिशा। इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक पर एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें पुरी के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
सुदर्शन पटनायक इंटरनेशनल कोणार्क सैंड फेस्टिवल में शामिल होने के लिए यहां आए हुए थे, कभी एक व्यक्ति उनसे हाथ मिलाने के बहाने उनके पास पहुंचा. इसके बाद वो उनकी घड़ी लेने की कोशिश करने लगा. जब सुदर्शन ने इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच छीना-झपटी हुई. इसके बाद उस वयक्ति ने सुदर्शन पर हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
सुदर्शन पटनायक के छात्रों ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गया.
गौरतलब है कि 5 दिवसीय इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल का उद्घाटन 1 दिसंबर को चंद्रभागा बीच में हुआ था. ये जगह कोणार्क के विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के पास है. ओडिशा सरकार का पर्यटन विभाग इसे आयोजित करता है. इस फेस्टिवल के ब्रांड एंबेसडर सुदर्शन पटनायक हैं.