चंकी वाजपेयी, इंदौर। शहर के दैनिक अखबार के संपादक अंकुर जायसवाल पर कुख्यात गैंगस्टर ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में संपादक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सतीश भाऊ और उसकी गैंग पर हमले का आरोप है।

दरअसल, बीती रात को दैनिक अखबार के प्रधान संपादक अंकुर जायसवाल अपने अन्य साथियों के साथ एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे। जहां पर अखबार में एक खबर छपने से बौखलाए सतीश भाऊ और गैंग ने प्रधान संपादक के साथ मारपीट की।

बिल लेने गए लाइनमैन को हकीम ने पीटा: पुलिस ने नहीं लिखी FIR, SDM से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, कर्मचारी हुए लामबंद, दिनभर गुल रही बिजली

जान से मारने की दी धमकी

पीड़ित अंकुर जायसवाल का कहना है कि वह अपने मित्र के यहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। तभी कार्यक्रम में प्रवेश करने के दौरान सतीश भाऊ और उसके साथियों ने उनपर अचानक से हमला कर दिया। जैसे-तैसे वे अपनी जान बचाकर वहां से अलग हुए। जाते-जाते आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी थी। पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर कहना है कि वैधानिक कार्रवाई की गई है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H